Duration 5:46

मिर्च व शिमला मिर्च में मकड़ी व जीवाणु पत्ती धब्बा रोग का उपाय मल्टीप्लायर बिधि से-

Published 21 Jun 2020

मिर्च व शिमला मिर्च में मकड़ी व जीवाणु पत्ती धब्बा रोग का उपाय मल्टीप्लायर बिधि से- 09456024572 मिर्च की फसल में मकड़ी का नियंत्रण यह छोटे छोटे हल्के पीले-हरे रंग के कीट होते है जो पत्तियों की निचली सतह पर रह कर रस चूसते है। जिससे पत्तियां नीचे की ओर मुड जाती है। पत्तियों के खाने से सतह पर सफेद से पीले रंग के धब्बे हो जाते है। ये मकड़ियां पत्तियों की निचली सतह पर सफेद रंग के धागे नुमा गुच्छे का निर्माण करती है। अधिक आक्रमण होने पर फूलों व फलों की मात्रा के साथ- साथ गुणवत्ता में भी कमी आती है तथा पौधा सूखने लगता है। इस कीट के प्रभावी नियंत्रण के लिए मल्टीप्लायर 250 ग्राम + नारायण अस्त्र 150 मिली + स्प्रे प्लस 30 मिली + प्रोपरजाईट 57% EC @ 300 से 400 मिली/एकड़ या मल्टीप्लायर 250 ग्राम + नारायण अस्त्र 150 मिली + स्प्रे प्लस 30 मिली + स्पिरोमेसिफेन 22.9% SC @ 150 से 200 मिली प्रति एकड़ या मल्टीप्लायर 250 ग्राम + नारायण अस्त्र 150 मिली + स्प्रे प्लस 30 मिली + एबामेक्टिन 1.9% EC @ 100 से 150 मिली दवाई को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। Xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx मिर्च की फसल में जीवाणु पत्ती धब्बा रोग से बचाव के उपाय पुरानी फसल के अवशेष व खरपतवारों से खेत को मुक्त रखना चाहिए। इससे रोग रोकथाम के लिए स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट 90% + टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड 10% W/W @ 24 ग्राम+ मल्टीप्लायर 250 ग्राम + आल क्लियर 70 मिली + स्प्रे प्लस 30 मिली/ एकड़ या कसुगामाइसिन 3% SL @ 300 मिली+ मल्टीप्लायर 250 ग्राम + आल क्लियर 70 मिली + स्प्रे प्लस 30 मिली / एकड़ या कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP @ 250 ग्राम+ मल्टीप्लायर 250 ग्राम + आल क्लियर 70 मिली + स्प्रे प्लस 30 मिली / एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। जैविक माध्यम से इस रोग के लिए 500 ग्राम स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस और 500 मिली बेसिलस सबटिलिस + मल्टीप्लायर 250 ग्राम + आल क्लियर 70 मिली + स्प्रे प्लस 30 मिली/ प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। फलों के बनने के बाद स्ट्रेप्टोमाइसिन दवा का छिड़काव नहीं किया जाना चाहिए।

Category

Show more

Comments - 0